Explore

Search

December 6, 2025 4:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बी.एस.सी. नर्सिंग भर्ती परीक्षा कल 29 मई को

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN25) भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 मई 2025, गुरुवार को किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा।

परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाएं। व्यापम के निर्देशों के अनुसार परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले, अर्थात प्रातः 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल तैनात किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में गोपनीय सामग्री की सुरक्षित डिलीवरी और संग्रहण के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थियों की सुविधा और परीक्षा की निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment