Explore

Search

July 24, 2025 4:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बजट 2025 – 3% महंगाई भत्ता का स्वागत लेकिन शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की मांगे अभी भी अधुरी, माेदी जी की गारंटी पुर्ण नही- विष्णु साहू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बजट 2025 में शिक्षकाे एवं कर्मचारियों काे मार्च 2025 से देय 3℅ महंगाई भत्ता का स्वागत करते है, लेकिन पिछले महिनाे के अर्थात देय तिथि से लंबित एरियर्स (महंगाई भत्ता) का भुगतान नही हाेना, ना ही एरियर्स को सीजीपीएफ में जमा किया गया, जिससे शिक्षकाे एवं कर्मचारियों में निराशा है।

शिक्षक एल बी संवर्ग के पेंशन के लिए पूर्व सेवा की गणना की मांग शिक्षक संगठनाे के द्वारा लगातार किया जा रहा है, माेदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकाे के वेतन विसंगति दूर करने एवं समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग काे क्रमाेन्नत वेतनमान प्रदान करने की उम्मीद थी, जिसे बजट 2025 में नही किया गया, जिससे शिक्षक समुदाय में भारी निराशा रहा। सहायक शिक्षकों ने खुद को कर्मचारी नेताओं और सत्ता में आने से पहले राजनीतिक पार्टियों के लोक लुभावन वादा से सबसे ज़्यादा ठगा महसूस किया है, वर्तमान सरकार से अपने वेतन विसंगति के लिए सबसे ज़्यादा उम्मीद रखे हुए है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के सभी साथी प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , प्रदेश सह उपाध्यक्ष गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार, अनिता घाेरपडे जिला अध्यक्ष धमतरी, मधुसूदन सिंह जिला अध्यक्ष बीजापुर, लक्ष्मीनारायण साहू जिला अध्यक्ष बेमेतरा, शिवशंकर सिंह कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बस्तर, भारती साहू कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, रश्मि पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रायपुर, चंद्रकला साहू ( सरगुजा), जीसी देवांगन( जांजगीर चापा), रवि गुप्ता( कवर्धा), अनिल जैन( जगदलपुर), चेतना गुप्ता (रायपुर, प्रतिभा लिमशाकरे( रायपुर)),संजय देवांगन ( अंबागढ चाैकी), सुधीर दूबे( जशपुर), नवीन साहू ( धमतरी), मिताली ( डाेंगरगांव), एल एन साहू ( बेमेतरा), माेना प्रधान( दुर्ग), रामनारायण शर्मा( कांकेर), अजय चंद्राकर( महासमुंद), वृत्युंजय भारती (धमतरी), श्यामद्ववेदी( महासमुंद), सीबा(बालाेद), दीपक ( रायगढ़), याेगेश्वर दिवान ( गरियाबंद), विनय साहू ( दंतेवाड़ा), उमाशंकर साहू ( दंतेवाड़ा), वासु देवांगन ( मानपुर- माेहला) एवं अन्य व्याख्याता साथी सभी एकमत है।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment