दौसा जिले में एक बार सड़क हादसा हो गया। यह हादसा मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के नजदीक हुआ है। बताया जा रहा है कि देर रात करीब दो बजे बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 18 यात्री सवार थे।
मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 21 पर अतरहेड़ा गांव के समीप एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर बस पलटने से बस में सवार 17 यात्री जख्मी हो गए। हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने घायलों को नजदीकी सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन गंभीर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री वृंदावन से धार्मिक यात्रा पर पुष्कर जा रहे थे। सभी यात्री भीलवाड़ा शाहपुरा के बताए जा रहे हैं।
