Explore

Search

July 23, 2025 10:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

केंद्र सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को इलेक्ट्रिक साइकिल देगी ; सशक्तिकरण की दिशा में हुआ अहम समझौता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

केंद्र सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ई-साइकिल देगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इसके लिए कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ये समझौता दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों के लिए सुगम एवं पर्यावरण अनुकूल परिवहन साधन उपलब्ध कराना एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाना है।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह स्मृति शरण और कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के एमडी व सीईओ विशाल कपूर ने किए। इस मौके पर सिंह ने कहा कि ग्रीन मोबिलिटी की यह साझेदारी ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण का समर्थन करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘लखपति दीदियों’ को मजबूती देने में तेजी लाएगी। यह ग्रामीण उद्यमिता में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment