चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है। फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
इस फाइनल में कुछ खास खिलाड़ी आमने-सामने होंगे, जिनके बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। खासतौर पर केन विलियमसन और रचिन रविंद्र को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। वहीं, पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती पर भी सबकी नजरें रहेंगी। आइए, नजर डालते हैं इस बड़े मुकाबले के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के आमने-सामने होने वाले मुकाबलों पर।
केन विलियमसन vs वरुण चक्रवर्ती
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, और उनका सामना भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से होगा। चक्रवर्ती भारत के “एक्स फैक्टर” साबित हो सकते हैं, और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें विलियमसन और रचिन रविंद्र के खिलाफ जरूर आजमाएंगे। वनडे में विलियमसन का लेग स्पिन के खिलाफ 42.86 का औसत रहा है, जिससे साफ है कि यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।
रचिन रविंद्र vs मोहम्मद शमी
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैं, जो लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं। ऐसे में भारत चाहेगा कि उन्हें जल्दी आउट किया जाए। मोहम्मद शमी इस काम के लिए सबसे उपयुक्त गेंदबाज होंगे, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शमी वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी रहे हैं और रचिन रविंद्र को तीन पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं।
विराट कोहली vs मिचेल सेंटनर
फाइनल में विराट कोहली और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। सेंटनर इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में हैं, खासतौर पर मिडिल ओवरों में उन्होंने अहम विकेट चटकाए हैं। वनडे में सेंटनर के खिलाफ कोहली ने 259 गेंदों पर 180 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 69.5 की रही है, जिससे साफ है कि कोहली सेंटनर के खिलाफ थोड़े असहज रहते हैं।
रोहित शर्मा vs मैट हेनरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के बीच भी रोमांचक टक्कर होगी। रोहित आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाना चाहेंगे। वहीं, हेनरी की कोशिश होगी कि वह रोहित को जल्द से जल्द पवेलियन भेजें। हेनरी के खिलाफ रोहित ने वनडे में 59 गेंदों पर 59 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की रणनीति बेहद अहम होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह फाइनल बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें अपने मजबूत खिलाड़ियों के दम पर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत पाएगा, या न्यूजीलैंड फिर से भारत के लिए चुनौती बनेगा? इसका जवाब हमें इस महा-मुकाबले के दौरान मिलेगा।
