Explore

Search

July 25, 2025 8:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री फार्म जून से भरे जाएंगे , जानें कब से होगी परीक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Crime: सामूहिक हत्याकांड, आदिवासी परिवार में पहले आठ लोगों की हत्या…फिर आरोपी फांसी पर झूला; इलाके में हड़कंप

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा के लिए आवेदन अगले माह जून से शुरू हो जाएगी। वहीं परीक्षा जून में ही आयोजित करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 19,012 छात्र पूरक परीक्षा के लिए पात्र है। वहीं 12वीं में 22,232 छात्रों पर पूरक लगा है। माशिमं के मापदंड के मुताबिक एक या दो विषय में पूरक परीक्षा की पात्रता देते है।

दूसरी ओर अन्य सालों की तरह इस बार पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के लिए ज्यादा फार्म आए हैं। इस बार 30 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। जबकि यह आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा 10 हजार से ज्यादा है। वहीं सबसे ज्यादा आवेदन पुर्नमूल्यांकन के लिए मिले है। इधर, रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए 24 मई तक आवेदन करने का समय दिया था।

उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो लोगों से

माशिमं ने पहले से ही निर्देश जारी किया कि पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा कराया जाएगा। दोनों मूल्यांकनकर्ताओं के दिए अंकों के औसत पूर्व में प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि होने पर ही अंकों में वृद्धि मान्य होगी।

माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने कहा, 10वीं और 12वीं के पूरक परीक्षाओं के लिए जल्द ही आवेदन मंगाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन का कार्य दो लोगों से कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें बिना बताए पांच सौ रुपये खर्च करने से नाराज पति ने तकिए से मुंह नाक दबाकर कर दी हत्या,अपराध से बचने फांसी के फंदे में टांग दिया पत्नी को

आवेदन की संख्या

कक्षा 10वीं

पुनर्गणना 1,483

पुनर्मूल्यांकन 10,756

उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति 1,115

कक्षा 12वीं

पुनर्गणना 2,242

पुनर्मूल्यांकन 20,955

उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति 2,186

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment