छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्नान पर ” लेकर रहिबाे लेकर रहिबाे, माेदी की गारंटी लेकर रहिबाे” अब नई सहिबाे माेदी की गारंटी लेकर रहिबाे” के नारे के साथ अगस्त क्राति का ऐलान कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दुर्ग के पदाधिकारियों के आह्नान पर प्रदेश के विभिन्न संगठन छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार, प्रदेश सह उपाध्यक्ष गीता नायर एवं व्याख्याता संघ के विभिन्न सदस्य एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी मशाल रैली में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सितम्बर 2024 समय शाम 05 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित हाेकर मशाल रैली एवं प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहूंचकर डिप्टी कलेक्टर महाेदय जी काे माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि माेदी की गारंटी भाजपा के घाेषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों काे केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एरियर्स सहित 01 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 4 % वृद्धि कर 50% महंगाई भत्ता स्वीकृत करने प्रदेश के कर्मचारियों काे जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ताे के एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते मे जमा किये जाने भाजपा के घाेषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के शासकिय सेवकाे काे चार स्तरिय समयमान वेतनमान देने केन्द्र के समान गृह भाडा भत्ता, भाजपा घाेषणा पत्र अनुसार अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने का मुद्दा शामिल है।
