Explore

Search

July 23, 2025 12:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भीषण गर्मी और लू की चपेट में छत्तीसगढ़-झारखंड, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से उत्तर भारत में भी बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

रायपुर/रांची। छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बेहद सख्त रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 25 और 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ और झारखंड के अधिकांश इलाकों में प्रचंड गर्मी और लू का तीव्र प्रकोप देखने को मिलेगा। दोनों राज्यों में दिनभर तेज धूप के साथ-साथ रातों को भी उमस से राहत नहीं मिलेगी।

झारखंड में 24 अप्रैल से ही तापमान सामान्य से 4–6 डिग्री तक अधिक रहने की संभावना है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी अगले 4–5 दिनों तक लू के थपेड़े चलेंगे। मौसम विभाग ने लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने और दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।

देशभर में बढ़ेगा तापमान, कई राज्यों में लू और बारिश का दोहरा प्रकोप

छत्तीसगढ़ और झारखंड के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी अगले कुछ दिन भीषण गर्मी और लू के साथ गुजरेंगे। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 24 से 27 अप्रैल तक हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है।

दक्षिण भारत में उमस और गर्मी का दौर

तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 25 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है। मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी गर्म हवाएं परेशान करेंगी।

गर्मी से सतर्क रहें, ये हैं विभाग की सलाह:

दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर न निकलें

हल्के और ढीले कपड़े पहनें

पर्याप्त मात्रा में पानी और लिक्विड लें

बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें

देश के कई हिस्सों में गर्मी और आंधी-बारिश का दोहरा असर आने वाले सप्ताह में जीवन को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है और आमजन से सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment