छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू के उपस्थिति में बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी से मिले, इस माैके पर नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं के साथ जिला शिक्षा अधिकारी काे बताया गया कि विगत 02 सत्र से वाणिज्य संकाय के बाेर्ड परीक्षा परीणाम में 80% टॉपर विद्यार्थी वाणिज्य संकाय से रहे, जिससे छत्तीसगढ़ में टॉपर की संख्या बढी, इसके पीछे शिक्षकाे की मेहनत एवं बढिया मार्गदर्शन रहा, इस माैके पर बेमेतरा जिला में सभी हायर सेंकेंडरी विद्यालय में वाणिज्य संकाय में वैकल्पिक विषय औद्योगिक संगठन लागू करने की मांग संघ के द्वारा किया गया, जिससे और बेहतर परिणाम दिया जा सके, साथ मे बेमेतरा जिले मे युक्तियुक्तकरण के तहत वाणिज्य संकाय के रिक्त पदाे पर जानकारी मांगी गई।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के जिला उपाध्यक्ष धनराज साहू, व्याख्याता तारकेश दीवान, व्याख्याता राहुल सलूजा, व्याख्याता यतीश ठाकुर, व्याख्याता पूनम चंद्राकर, व्याख्याता तोपसिंग पटेल उपस्थित रहे।
