Explore

Search

August 2, 2025 6:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं मंत्रिमंडल का चिंतन शिविर 2.0 IIM रायपुर प्रारंभ, सुशासन और विकास पर हो रही गहन चर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर, 8 जून 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज राजधानी रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में प्रारंभ हो गया है। यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा IIM रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया है। शिविर का उद्देश्य शासन व्यवस्था को अधिक नवाचारयुक्त, जनोन्मुखी और प्रभावशाली बनाना है।

 

कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही पहले दिन ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन’, ‘संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण’ तथा ‘सक्षमता से सततता तक – विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया है। इन विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात विशेषज्ञ अपने विचार और अनुभव साझा कर रहे हैं।

 

इस चिंतन शिविर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, IIM इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय, IIM अहमदाबाद के डॉ. रविंद्र ढोलकिया, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री संजीव सान्याल, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक श्री उदय माहुरकर तथा ग्लोबल डिजिटल हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता जैसे विशेषज्ञ शामिल हुए हैं। इन सभी विशेषज्ञों द्वारा शासन, नीति निर्माण, आर्थिक दिशा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन जैसे विविध विषयों पर संवाद स्थापित किया जा रहा है।

 

यह शिविर प्रदेश के नेतृत्व को समकालीन चुनौतियों और संभावनाओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चिंतन शिविर 2.0 के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन न केवल अनुभव और विचारों का आदान-प्रदान कर रहा है, बल्कि शासन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और दूरदर्शी बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment