Explore

Search

July 25, 2025 7:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को दिल्ली में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद थे. तीनों ने उप-राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है.

उन्होंने X पर लिखा है कि ‘आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार भेंट हुई. उनके उत्कृष्ट विचार और संवैधानिक प्रक्रिया का ज्ञान निश्चित ही प्रभावशाली है.’

आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार भेंट हुई।

उनके उत्कृष्ट विचार और संवैधानिक प्रक्रिया का ज्ञान निश्चित ही प्रभावशाली है। @VPIndia pic.twitter.com/xO8mzog3JR

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 23, 2023

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment