रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नक्सल मोर्चे पर डटे जवानों से मिलने माना स्थित 4थी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पहुंचे। सुबह मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर वे निर्धारित कार्यक्रम के तहत वाहिनी परिसर पहुंचे, जहां हाल ही में नक्सल विरोधी बड़े ऑपरेशन में शामिल रहे जांबाज़ जवानों से उन्होंने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री साय ने नक्सल अभियान के दौरान शहीद हुए वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ सरकार हर जवान के साथ खड़ी है, और हर बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और जवानों से परिचर्चा कर उनके अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “राज्य को नक्सलमुक्त करने के लिए सरकार पूरी ताकत से प्रतिबद्ध है और यह लड़ाई अंतिम नक्सली के खात्मे तक जारी रहेगी।”
