Explore

Search

July 23, 2025 12:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चीन ने जापान को फिर दी परमाणु हमले की धमकी, कहा- हिरोशिमा और नागासाकी याद है…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ड्रैगन ने एक बार फिर जापान (Japan) को परमाणु हमले की धमकी दी है. चीन (China) के विदेश मंत्री ने हिरोशिमा (Hiroshima) और नागासाकी (Nagasaki) की याद दिलाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि हम उससे भी ज्यादा दर्द दे सकते हैं. ताइवान को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “ताइवान हमारे देश का हिस्सा है. ताइवान (Taiwan) के लोग टोक्यो के शह पर उड़ रहे हैं. जानबूझकर जापान चीन में अस्थिरता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है.ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ पर बात करते हुए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जापान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हिरोशिमा पर हुए एटम हमले का जापान 80 साल पूरा करने जा रहा है. उसके लिए हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं, लेकिन अगर जापान नहीं सुधरता है तो हम उससे भी ज्यादा दर्द दे सकते हैं.” विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “ताइवान हमारे देश का हिस्सा है. वहां के लोग टोक्यो के शह पर उड़ रहे हैं. जानबूझकर जापान चीन में अस्थिरता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में चीन चुप नहीं रहेगा.” उन्होंने कहा कि एशिया महाद्वीप के किसी भी देश के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. यहां सब ठीक है. वांग यी ने आगे कहा, “हमारी कोशिश पूरे विश्व में पूर्ण शांति बहाल करने की है. चीन हमेशा से शांति के पक्ष में रहे हैं और भविष्य के लिए यही चाहते हैं. हम चाहते है कि 3 सालों से ज्यादा से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म हो और दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो जाए.”

पहले भी डराने की कोशिश कर चुका है ड्रैगन

आपको बता दें कि, पिछले कुछ महीनों में कई बार चीन जापान को डराने की कोशिश कर चुका है. ड्रैगन ने जापान की सीमा में फाइटर जेट और जंगी जहाज भेजे थे. इसके बाद जापान के अधिकारी हरकत में आ गए. इधर जापान ने चीन पर उकसावे का आरोप भी लगाया था.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment