Explore

Search

December 7, 2025 6:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

CM नवीन पटनायक के छुए पैर और थाम लिया BJD का दामन… ओडिशा की सियासत में इस पूर्व IAS ने बढ़ाई हलचल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के करीबी सहयोगी और पूर्व आईएएस अधिकारी वी कार्तिकेयन पांडियन (V Karthikeyan Pandian) सोमवार को मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ बीजद नेताओं की उपस्थिति में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो गए. जिस समय यह शामिल हुए उस समय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि BJD में शामिल होते समय उन्होंने CM पटनायक के पैर छुए. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वीके पांडियन के बीजेडी में शामिल होने पर पार्टी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि ‘वह पार्टी के लिए एक बड़ी संपत्ति होंगे और नवीन पटनायक को छह बार सीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए उन्हें हमारे बीच पाकर हर कोई खुश है. BJD चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तैयार है.’

पढ़ें- जानें कौन हैं वीके पांडियन, कल IAS पद से दिया इस्तीफा, आज सीएम नवीन पटनायक ने दिया कैबिनेट मंत्री जैसा ओहदा

वहीं भुवनेश्वर में बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि ‘…मुझे विश्वास है कि उनके मजबूत नेतृत्व और ताकत से बीजेडी बढ़ती रहेगी.’ BJD के वरिष्ठ नेता देबी मिश्रा ने कहा कि ‘आज हमारे पार्टी सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने वीके पांडियन को आधिकारिक तौर पर बीजेडी में शामिल कर लिया. इसके बाद पांडियन ने नवीन पटनायक का आशीर्वाद लिया.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘वरिष्ठ नेताओं से बात करते हुए नवीन पटनायक ने कहा कि जैसे पांडियन ने एक नौकरशाह के रूप में ओडिशा के लोगों की सेवा की थी, वैसे ही वह बीजद में रहते हुए भी ऐसा करना जारी रखेंगे. वह ओडिशा के विकास के लिए नवीन पटनायक के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.’

CM नवीन पटनायक के छुए पैर और थाम लिया BJD का दामन... ओडिशा की सियासत में इस पूर्व IAS ने बढ़ाई हलचल

मालूम हो कि इस साल अक्टूबर में, वीके पांडियन को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार के तहत कैबिनेट मंत्री के पद पर 5T (परिवर्तनकारी पहल) और ‘नबीन ओडिशा’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. यह केंद्र द्वारा ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्यरत आईएएस अधिकारी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी देने के एक दिन बाद आया है.

Tags: Naveen patnaik, Odisha news

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment