Explore

Search

August 4, 2025 10:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सीएम साय ने मां शारदा धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर। विद्यादायनी माता सरस्वती उपासना के पावन अवसर, बसंत पंचमी पर्व पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत जामटोली अंतर्गत ग्राम डेवाडेलंगी में मां शारदा धाम पहुंचे। उन्होंने इस धाम परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर शारदा धाम में आए समस्त श्रद्धालुगण को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा हमेशा आप सब पर बनी रहे। आपके कंठ में सदा मां सरस्वती विराजमान रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर सनातन धर्म को मजबूत बनाना है। वेदों में कहा गया है कि मानव योनि में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। 84 लाख योनियों में भटकने के बाद हमें मानव जीवन मिलता है। हमारे कर्म ऐसे रहने चाहिए जब हम इस दुनिया से जाएं तो लोग हमें याद रखे। इस धाम में शिक्षा के लिए अलख जगाने के साथ ही खेलों को भी बढ़ाया जा रहा है। इस धाम के बगल में बह रही गिरमा नदी दो प्रदेशों की संस्कृति को समाहित कर अविरल धारा के साथ बह रही है।
ग्राम डेवाडेलंगी में मां शारदा के पावन धाम में 24 घंटे का अखण्ड श्रीहरि कीर्तन राम नाम जाप का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस प्रसिद्व धार्मिक पर्यटन स्थल शारदा धाम के निकट ही गिरमा नदी बहती है। इस नदी के एक ओर छत्तीसगढ़ है तो दूसरी ओर झारखंड है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय, रामरेखा धाम के संत श्री उमाकांत महाराज, श्री पवन साय, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्री नारायण जी नामदेव, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री परमेश्वर खेस, आयोजक लाल बिहारी सिंह, सेवा प्रकल्प संचालन समिति के संरक्षक श्री कलेश्वर सिंह, अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, श्री भरत सिंह, श्रवण कुमार बड़ाईक, धर्मजागरण जिला संयोजक श्री अशोक कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, त्रिलोचन प्रधान, विकास प्रसाद, रामा मुंडा, जगदीश बड़ाईक मौजूद रहे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment