रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 मार्च को नव नियुक्त उप निरीक्षकों से संवाद करेंगे। जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी में शाम 4 बजे नव नियुक्त उप निरीक्षकों के लिए संवाद और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पत्रकारों से नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
