Explore

Search

December 6, 2025 6:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तोंगपाल में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, 16.25 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की दी सौगात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सुकमा. छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने तीन चरण में सुशासन तिहार अभियान के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान किया है. अब यह अभियान अपने अंतिम चरण में है और केवल दो दिन शेष हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुकमा जिले के तोंगपाल पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक नृत्य और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री साय समाधान शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने आम जनता से विभिन्न योजनाओं को लेकर बातचीत की. साथ ही उन्होंने लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए. औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएम साय ने तोंगपाल को 16 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तोंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में 16 करोड़ 25 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कुकानार से बढ़ाईपारा 4.80 किमी सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 3 लाख 73 हजार, एल 53 चिंतलनार से किस्टारम 4.50 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 52 लाख 41 हजार, एल 80 बुरकापाल से तोकनपल्ली 3.86 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 24 लाख 61 हजार, एल 67 मुकरम से तोंगपल्ली 5 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 24लाख 13 हजार की लागत से निर्माण कार्य किया गया है.इसके अलावा गादीरास से मानकापाल 12 किमी सड़क, 13 नग पुल पुलिया निर्माण हेतु 6 करोड़ 86 लाख 15 हजार, सुकमा दंतेवाड़ा 23 किमी से कासरगुड़ा 2 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 34 लाख की लागत से निर्माण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्ममंत्री के सचिव डॉ बसव राजू एस, कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment