उत्तर प्रदेश के आगरा में खराब मौसम और दृश्यता से हेलिकॉप्टर के हवाई सफर में खलल पड़ सकता है। सोमवार को कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। नए साल पर कोहरा बढ़ेगा। सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही हेलिकॉप्टर को उड़ना है, ऐसे में हवाई सफर का इंतजार लंबा हो सकता है।
सोमवार को बटेश्वर से आगरा व मथुरा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी ने बटन दबाकर उद्घाटन किया। इनर रिंग रोड स्थित एत्मादपुर मदरा में बने हेलिपोर्ट से हेलिकॉप्टर गोवर्धन के लिए उड़ान भरेंगे। सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा।
12 दिसंबर को मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ में करार किया था। कंपनी को आगरा हेलिपोर्ट 30 साल के लिए लीज पर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
मंच पर ये रहे मौजूद
मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पक्षालिका सिंह, चौधरी बाबूलाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे आदि मौजूद रहे।
