Explore

Search

July 23, 2025 11:09 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कोयला लोड ट्रिपर दुर्घटनाग्रस्त, व्यक्ति की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जिले के निगाही खदान क्षेत्र में एक कोयला लोड ट्रिपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ये हादसा खदान क्षेत्र अंतर्गत बैरियर नंबर – 1 के काफी पहले हुआ, जब सरफेस से कोयला लोडकर ट्रिपर क्रमांक यूपी 65 ईटी 0063 इंटर्नल कोल ट्रांसपोर्टिंग रूट से बैरियर नंबर – 1 की ओर जा रहा था. अचानक ट्रिपर अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गया. पलटने के बाद ट्रिपर करीब 20-25 मीटर तक फिसलता गया है.

बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रिपर में ड्राइवर के अलावा एक और व्यक्ति मौजूद था. जब ट्रिपर पलटा तो उसमें बैठा दूसरा व्यक्ति हड़बड़ी में बाहर कूदा और फिर उसके बाद ड्राइवर भी कूद गया. जिसके बाद मौके पर लोग पहुंचे तो वहां ड्राइवर तो सुरक्षित था, लेकिन दूसरे व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी. जिससे उसे नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं ट्रिपर के पलटने की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

इस हादसे की भनक लगते ही परियोजना प्रबंधन के जिम्मेदारों में हड़कंप मचा है, क्योंकि इस दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह न तो एनसीएल का कर्मचारी है और न ही ट्रांसपोर्ट आरपीएल का. ऐसे में प्रबंधन के जिम्मेदार इस माथापच्ची को सुलझाने में जुटे हैं कि आखिर ये व्यक्ति खदान के भीतर ट्रिपर में कैसे और क्यों पहुंचा? पूछताछ में ये बात सामने आ रही है कि मृतक दुर्घटनाग्रस्त ट्रिपर का मालिक है और ये ट्रिपर आज ही यहां तैनात किया गया था.

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment