Explore

Search

July 25, 2025 4:20 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कलेक्टर रोहित व्यास से मिली सिल्वर मेडल विजेता वंदना मिंज, नेशनल गेम में शानदार प्रदर्शन कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर जशपुर की बेटी वंदना मिंज जिन्होंने गोवा में आयोजित सैंतीसवें नेशनल गेम्स में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास से सौजन्य मुलाकात की

 

कलेक्टर रोहित व्यास ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि वंदना ने अपने संघर्ष और मेहनत से जशपुर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है उन्होंने वंदना को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया

 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी वंदना

 

वंदना मिंज जो बगीचा विकासखंड के ग्राम बाम्बा की निवासी हैं बचपन से ही खेल के प्रति गहरी रुचि रखती हैं उनके खेल जीवन की उपलब्धियां किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रेरणा से कम नहीं हैं

 

वह थाईलैंड में आयोजित ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही हैं

उन्होंने तमिलनाडु में हुई प्रथम एशियन इन्विटेशन ओपन मिनी गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है

राजस्थान के झुंझुनू में हुई ओपन नेशनल मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है

 

मुख्यमंत्री ने भी किया सम्मानित

 

वंदना मिंज को इक्कीस मार्च को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

जशपुर की पहचान बनीं वंदना

 

वंदना मिंज की यह सफलता न केवल जशपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है उनके अथक प्रयास और अद्वितीय कौशल ने यह साबित कर दिया कि यदि जुनून और समर्पण हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment