जशपुरनगर जशपुर की बेटी वंदना मिंज जिन्होंने गोवा में आयोजित सैंतीसवें नेशनल गेम्स में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास से सौजन्य मुलाकात की
कलेक्टर रोहित व्यास ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि वंदना ने अपने संघर्ष और मेहनत से जशपुर को राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है उन्होंने वंदना को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी वंदना
वंदना मिंज जो बगीचा विकासखंड के ग्राम बाम्बा की निवासी हैं बचपन से ही खेल के प्रति गहरी रुचि रखती हैं उनके खेल जीवन की उपलब्धियां किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रेरणा से कम नहीं हैं
वह थाईलैंड में आयोजित ओपन गोल्फ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही हैं
उन्होंने तमिलनाडु में हुई प्रथम एशियन इन्विटेशन ओपन मिनी गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है
राजस्थान के झुंझुनू में हुई ओपन नेशनल मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
मुख्यमंत्री ने भी किया सम्मानित
वंदना मिंज को इक्कीस मार्च को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
जशपुर की पहचान बनीं वंदना
वंदना मिंज की यह सफलता न केवल जशपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है उनके अथक प्रयास और अद्वितीय कौशल ने यह साबित कर दिया कि यदि जुनून और समर्पण हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है
