Explore

Search

July 23, 2025 10:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षकों को अर्बन नक्सली कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ भाजपा के बड़े नेताओं सहित कलेक्टर एवं एसपी को शिकायत…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने एवं कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग….

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के अंतर्गत धमतरी जिला इकाई के शिक्षक नेताओं ने स्थानीय भाजपा नेता खूबलाल ध्रुव के द्वारा शिक्षकों को अर्बन नक्सली कहने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए एवं उनको पार्टी से निष्कासित करने के लिए धमतरी के महापौर एवं प्रदेश महामंत्री माननीय रामू रोहरा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष धमतरी माननीय प्रकाश बैस को ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत एवं जाकेश साहू ने बताया कि भाजपा के संबंधित बड़े नेताओं ने दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

इसी प्रकार कानूनी कार्यवाही करने के लिए जिलाधीश धमतरी एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी को भी जिला शिक्षक साझा मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।

धमतरी जिला शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि अपने अधिकारों के लिए मांग करने वाले शिक्षक संवर्ग जिनको राष्ट्र निर्माता कहा जाता है उनके लिए इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान एवं विवादस्पद बयान देने तथा शिक्षकों के मान सम्मान उनके पद प्रतिष्ठा तथा उनके राष्ट्रभक्ति के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने वाले बदजुबान युवा नेता के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर शिक्षक साझा मंच धमतरी के जिला संचालक गण डॉ. भूषण लाल चंद्राकार, अमित महोबे, दिनेश पांडे, दौलत राम ध्रुव, प्रांतीय उपसंचालकगण ममता खालसा, सविता छाटा, जिला पदाधिकारी गण डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू, परविंदर कौर गिल, तुनेश्वरी साहू, हितेश साहू, शोभा गुप्ता, धमतरी ब्लॉक संचालक गेवाराम नेम, उपसंचालक हरीश साहू, दीपक सहारे, देवेंद्र भारद्वाज, केपी साहू, दीपेंद्र साहू, कांति भारद्वाज, दुलारी गंजीर, चंद्रहास सिन्हा, गौतम पोटाई, टीकम ध्रुव सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment