Explore

Search

July 24, 2025 4:33 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नवनिर्वाचित सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं पंचगणाे काे बधाई- अध्यक्ष वीर प्रताप साहू

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में हुए चुनावाे में इस बार जनता में भारी उत्साह एवं उमंग रहा, प्रत्याशीयाे ने जनता के लिए घाेषणाएं किये, मतदाताओं ने भी लाेकतंत्र के इस महापर्व में बढ चढकर हिस्सा लिया, मतदान का प्रतिशत 85 प्रतिशत से ऊपर ही रहा, डी जे ब्वायज क्लब के अध्यक्ष वीर प्रताप साहू ने बताया कि इस बार के चुनाव में युवा बदलाव के मुड़ में थे, ग्राम पंचायत डगनिया में नवनिर्वाचित सरपंच श्री सुंदर लाल साहू, पंच श्री शुभम साहू, पंच श्री संदीप यादव, पंच श्री टीकम यादव, पंच श्री लेखा साहू, पंच श्री पवन साहू, पंच श्री जित्तू साहू, पंच श्री रिशी, पंच श्री मंथिर सेन, पंच श्री संताेष, पंच श्री महेश, पंच श्री विष्णु, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गितेश्वरी जितेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री दालेश्वर साहू नवनिर्वाचित हुए है।

अध्यक्ष वीर प्रताप साहू ने कहा कि हमारा क्लब गावाें में युवाओं काे खेल एवं ग्राम के विकास के लिए हमेशा समर्पित है युवाओं काे सांस्कृतिक, देशहित के लिए प्राेत्साहित करती है।

इस माैके पर डी जे ब्वायज क्लब के उपाध्यक्ष शुभम साहू, सचिव नरेंद्र यादव, काेषाध्यक्ष गाेविंदा साहू, सह सचिव जय साहू, दिग्विजय सिंह, सांस्कृतिक प्रभारी संजू साहू, संदिप साहू, हेमंत साहू, सचिन साहू, नवीन साहू, सुजानिक साहू, भुवनेश्वर साहू, पुरानिक साहू, उमेश साहू, दुर्गेश साहू, धर्मेन्द्र साहू, सचिन सेन, राज साहू, आदित्य साहू, निखिल यादव, वाला साहू, सुरज साहू, काेमल साहू, दीपक साहू, रवि यादव, भीषम साहू, टीकम साहू, नरसिंह साहू, मनीष साहू, महेश साहू, रमेश साहू उपस्तिथ थे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment