Explore

Search

August 4, 2025 6:49 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ED की चार्जशीट में दायर होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस का विरोध जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम ED की चार्जशीट में दायर होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस का विरोध जारी है. आज यूथ कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन ED कार्यालय के नामकरण संस्कार का था पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित यूथ कांग्रेस और NSUI के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और एकजुट होकर ED दफ़्तर का घेराव करते हुए रीति रिवाज़ो के साथ उसे बीजेपी कार्यालय नाम दे दिया. विरोध के दौरान पीएम मोदी का पुतला भी फूंका गया. कांग्रेस लगातार केंद्रीय एजेंसियों और बीजेपी पर विपक्षी दल के नेताओं को टारगेट करने आरोप लगाते आई है. बीते दिनों कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धारना प्रदर्शन भी किया जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने एजेंसियो पर भाजपा के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था. और इसी कड़ी में आज प्रदर्शन के ज़रिये यूथ कांग्रेस ने ED दफ़्तर का नाम भाजपा कार्यालय रख दिया है.पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्रीय एजेंसियों को बीजेपी की कठपुतली बताया. उन्होंने कहा आम आदमी की आवाज़ बुलंद करने वालों और देश को बांटने की विचारधारा के खिलाफ काम करने वाले हर व्यक्ति के पीछे ED को छोड़ दिया जाता है. ये एजेंसिया बीजेपी के लिए काम करती है, जो अब पूरा देश समझ चुका है और इसीलिए हमने ED कार्यालय का नाम बीजेपी कार्यालय रखा है. यदि कठपुतली बनकर ही कम कर रहे है तो नाम भी वही होना चाहिए.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment