Explore

Search

August 4, 2025 9:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

झारखंड से जशपुर लाई जा रही थी गौमांस की खेप, स्कॉर्पियो से 6 बोरियों में मिला कच्चा मांस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौमांस तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए झारखंड से आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन की घेराबंदी की, जिसमें से छह प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ संदिग्ध कच्चा मांस बरामद किया गया। वाहन में सवार पांच लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस

 

घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है, जब पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि झारखंड की ओर से एक स्कॉर्पियो वाहन के जरिए अवैध रूप से गौमांस जशपुर क्षेत्र में तस्करी कर लाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीमावर्ती इलाके में चेकिंग प्वाइंट स्थापित कर वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी।

 

पकड़े जाने की आशंका में भागने की कोशिश

 

गोविंदपुर (झारखंड) से आ रही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो जैसे ही चेकिंग प्वाइंट के पास पहुंची, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर वाहन में सवार आरोपी घबराए और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।

 

थैलों में मिला कच्चा मांस, फॉरेंसिक जांच जारी

 

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से छह प्लास्टिक की थैलियों में रखा हुआ कच्चा मांस बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया गौमांस प्रतीत हो रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मांस के सैंपल परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

 

पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि वे यह मांस कहां से लाए, इसका गंतव्य कहां था, और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह मांस झारखंड के सीमावर्ती बाजार से लाया जा रहा था।

 

जिले में पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास

 

गौरतलब है कि जशपुर एक धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील जिला है, जहां पूर्व में भी इस प्रकार की तस्करी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रशासन ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना टली

 

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है, जिससे एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि प्रशासन ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरतेगा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment