Explore

Search

August 2, 2025 7:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रगति पर, ट्रेनें हुई रद्द

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते विभिन्न तिथियों को ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. इसी प्रकार, चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक किया जाएगा. इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की अद्यतन स्थिति जरूर जांच लें.

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
    रद्द तिथियां: 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025
  2. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
    रद्द तिथियां: 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025
  3. 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
    रद्द तिथियां: 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
    दिनांक 11, 13 और 16 मई 2025 को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी.
  2. 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
    दिनांक 16 मई 2025 को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी.

अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें या NTES मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment