Explore

Search

July 23, 2025 12:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Crime: छत्तीसगढ़ की युवती…बिहार का युवक… पंजाब में लूटी कार, टैक्सी चालक के मोबाइल फोन से पकड़े गए आरोपी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पहाड़ी कोरवा आश्रम छात्र की मौत, अधीक्षक निलंबित

चंडीगढ़ से पंजाब के समराला जा रहे एक टैक्सी चालक से रास्ते में बैठी युवती और उसके साथी ने हाथापार्ई के बाद उसकी कार, कैश और मोबाइल छीन लिया। गाड़ी लेकर फरार हुए युवक-युवती को मोहाली फेज-1 थाना पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान फिरोज अंसारी निवासी बिहार व युवती की पहचान श्रुति निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ टैक्सी चालक हरदीश लाल निवासी गांव चनकाओ बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना फेज-1 में केस दर्ज किया गया है। दोनों पुलिस रिमांड पर हैं जिन्हें वीरवार को दोबारा जिला अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों से वारदात में लूटी हुई टैक्सी कार भी बरामद कर ली है।

टैक्सी चालक हरदीश लाल ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से बलाचौर पंजाब का रहने वाला है और चंडीगढ़ के किसी व्यक्ति की टैक्सी कार चलाता है। दो फरवरी की रात वह चंडीगढ़ से समराला जा रहा था। वह गांव मोहाली (फेज-1) में कुछ खाने के लिए रुका तो वहां उक्त युवती श्रुति आई जिसने कहा कि वह उसे बलौंगी छोड़ दे। उसने उसे टैक्सी का किराया देने की बात कही। वह मान गया कुछ देर बाद श्रुति ने उसे बोला कि उसके एक साथी ने भी बलौंगी उसके साथ जाना है। उसने टैक्सी चालक के मोबाइल से अपने दोस्त फिरोज अंसारी को फोन करके मोहाली गांव बुला लिया। वहां से वह टैक्सी में बैठकर बलौंगी के लिए निकल गए। 

बलौंगी पहुंचकर दोनों ने टैक्सी ड्राइवर हरदीश से कहा कि वह उसे डिप्लास्ट चौक छोड़ दे। उसने मना कर दिया। जिस पर युवती ने कहा कि वह उसे ज्यादा किराया दे देंगे। हरदीश उन्हें छोड़ने दोबारा डिप्लास्ट चौक ले आया। जहां दोनों युवक-युवती ने पहले उससे मारपीट की और बाद में उसका मोबाइल छीन लिया। दोनों ने टैक्सी ड्राइवर की जेब से एक हजार रुपये निकाले और उसे गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। बाद में दोनों टैक्सी गाड़ी लेकर फरार हो गए।

टैक्सी ड्राइवर ने राहगीर की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि मोबाइल ट्रेस होने से ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों फेज-1 में प्राइवेट स्कूल के पास से गाड़ी सहित काबू किए गए हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि युवक के खिलाफ पहले भी सेक्टर-36 में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। आरोपी युवक फेज-1 में रहता है और युवती भी मोहाली के किसी गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment