Explore

Search

December 6, 2025 3:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जुर्म दर्ज : शिक्षक द्वारा छात्रा को मैसेज कर परेशान करना छात्रा ने जब किया विरोध तो स्कूल से निकालने की देने लगा धमकी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मल्हार क्षेत्र के स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी छात्रा को मैसेज कर परेशान करता है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो वह स्कूल से निकालने की धमकी देने लगा। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि संजय साहू जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। वे आए दिन उसे मैसेज कर परेशान करते हैं। इसका विरोध करने पर शिक्षक ने छात्रा को स्कूल से निकालने की धमकी दी। शिक्षक की हरकतों से छात्रा परेशान हो गई। उसने पूरे मामले की जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद उसने मामले की शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर मल्हार पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी है। साथ ही स्वजन से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

शिक्षा विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई

पुलिस की ओर से शिक्षक के खिलाफ मामले की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग को दे दी गई है। इसके बाद भी अब तक विभाग की ओर से काई कार्रवाई नहीं की गई है। इधर आरोपित शिक्षक बिना सूचना दिए स्कूल से गायब है। विभाग की ओर से अब तक स्कूल की अन्य छात्राओं से भी कोई जानकारी नहीं ली गई है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment