Explore

Search

July 25, 2025 4:17 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

‘विज्ञापन के ऑस्कर’ में जीते चार स्वर्ण अडानी समूह के कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन अमन सिंह ने इस पल को बताया बेहद संतुष्टिदायक क्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। अडानी समूह ने एक और क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. अडानी समूह ने विज्ञापनों के ऑस्कर कहे जाने वाले प्रतिष्ठित IAA ऑलिव क्राउन अवार्ड्स 2025 में एक नहीं बल्कि चार स्वर्ण पुरस्कार जीते हैं. अडानी समूह के कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन और अध्यक्ष और चेयरमैन कार्यालय के प्रमुख अमन सिंह ने कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन के रूप में इसे बेहद संतुष्टिदायक क्षण करार दिया है.

अडानी समूह के कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टोडियन अमन सिंह ने कहा कि प्रतिष्ठित IAA ऑलिव क्राउन अवार्ड्स जीतना सिर्फ़ सम्मान की बात नहीं है, बल्कि यह दिल और कड़ी मेहनत की पुष्टि है, जो अडानी जैसे अल्फा-मस्क्यूलाइन ब्रांड को मानवीय बनाने में लगी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान की संकल्पना और क्रियान्वयन में बहुत मेहनत लगी. इसके साथ ही उन्होंने इस अभियान की स्वर्णिम सफलता के लिए विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के अमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार जताया.

अडानी समूह कॉर्पोरेट ने जिन वर्गों में जीते स्वर्ण

सोशल क्रूसेडर ऑफ द ईयर – अडानी समूह की सामाजिक जिम्मेदारी और प्रभावशाली पहलों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए.
ग्रीन एडवरटाइज़र ऑफ़ द ईयर – शक्तिशाली और सुसंगत ब्रांड संचार के माध्यम से स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म, टीवीसी/सिनेमा (कॉर्पोरेट) – फिल्म पंखा
डिजिटल – फिल्म पंखा

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment