Explore

Search

August 4, 2025 11:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ में दिन और रात का पारा चढ़ा, आगामी दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में बढ़ता तापमान लोगों को बेचैन कर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, जिससे लू चलने का खतरा भी बढ़ जाएगा।

राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और जशपुर जैसे जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी पिछले सालों की तुलना में अधिक तीव्र हो सकती है। प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, और अगले सप्ताह यह 42 डिग्री के पार जा सकता है।

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी हवाओं के प्रभाव और स्थानीय ऊष्मा चक्रण (हीट सर्कुलेशन) के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है। मार्च के अंत तक लू चलने की भी संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

गर्मी से कैसे बचें?

दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें।

हल्के और सूती कपड़े पहनें।

ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और डिहाइड्रेशन से बचें।

बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें।

ज्यादा जरूरत न हो तो बच्चों और बुजुर्गों को धूप में जाने से बचाएं।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment