Explore

Search

August 4, 2025 10:38 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज, छत्रपति शिवाजी जयंती पर निकलेगी बाइक रैली, 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, लालपुर क्षेत्र में शाम को प्रभावित रहेगी पानी सप्लाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. सीएम के दिल्ली दौरे पर जाने से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे का पहला आज दिन है. सीएम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं 20 फरवरी को होने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

प्रदेशभर में मनाई जाएगी छत्रपति शिवाजी की जयंती

रायपुर. प्रदेशभर में आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जाएगी. रायपुर में मराठा मित्र मंडल द्वारा संतोषी नगर से तात्यापारा चौक तक बाइक रैली निकाली जाएगी. इसके बाद छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया जाएगा. वहीं राजनांदगांव के छत्रपति शिवाजी पार्क में शाम 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कर प्रसादी वितरण किया जाएगा. यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति कुनबी समाज, कुर्मी समाज, मराठा समाज एवं महाराष्ट्रीयन तेली समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा. रायपुर. रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. 9, 20 और 21 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 रद्द रहेगी. वहीं छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी. ये ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है. इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से ये ट्रेन कैंसल की गई है. 23 फरवरी के बाद ये ट्रेन चलेगी या नहीं रेलवे ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है.

लालपुर पानी टंकी की होगी सफाई

रायपुर. राजधानी के लालपुर पानी टंकी की आज सफाई की जाएगी. इसके चलते क्षेत्र में पानी की सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. नगर निगम की टीम टंकी की सफाई सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक करेगी. इस दौरान फिल्टर प्लांट से टंकी भरने में देरी के कारण लालपुर टंकी से जुड़े नल कनेक्शनों में आज शाम पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment