Explore

Search

July 25, 2025 3:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

डीएलएड सहायक शिक्षकों को मिला स्कूल आवंटन, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया तेज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर: हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद डीएलएड सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आ गई है। शिक्षा विभाग ने 2615 सहायक शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया है, जिससे लंबे समय से अटकी इस प्रक्रिया को गति मिली है।

दरअसल, नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 1 अप्रैल से पहले पूरी नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न की जाए।

इसी के मद्देनजर विभाग ने सभी औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, 1 अप्रैल को हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को तलब किया है, जिससे पहले ही विभाग नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने में जुट गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

बता दें कि इस फैसले से प्रदेशभर के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि लंबे समय से वे अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment