बुलंदशहर जिले में पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नरौरा क्षेत्र के एक गांव में शराब के नशे में धुत बाप ने बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि लहूलुहान स्थिति में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस पीड़िता के मेडिकल का इंतजार कर रही है। जबकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां की करीब छह साल पहले मौत हो चुकी है।
