Explore

Search

July 23, 2025 5:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शराबी बेटे को पिता ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कोरबा

कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत सिलयारी भांठा में पिता ने शराबी पुत्र को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जहां इस घटना के बाद गांव सनसनी फैल गई वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक 31 वर्षीय जीवराखन सिंह शराबी था, जो रोज शराब पीकर घर में गाली गलौज कर मारपीट किया करता था। मंगलवार की दोपहर मृतक जीवराखन शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने पिता के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने लगा और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान जीवराखन ने पहले पिता पर पत्थर से हमला करना शुरू किया इस दौरान पिता भी गुस्से में आ गया और रात में पत्थर से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जहां इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और कोटवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
विज्ञापन

बताया जा रहा कि जीवराखन की शादी हो चुकी थी और बच्चे भी हैं। शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट किया करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई। वहीं जीवराखन के पिता और मां भी इसकी हरकत देखकर कमाने जम्मू कश्मीर चले गए थे, दशहरा से ठीक पहले नवरात्रि में दोनों वापस आए हुए थे। इसके बाद से जीवराखन का अपने पिता के बीच में विवाद हो रहा था। जीवराखन का कहना था कि जम्मू कश्मीर जाकर पैसा कमाने के बाद घर में टीवी और गाड़ी खरीद कर ली और उसे एक रुपये तक नहीं दिया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और वारदात हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment