Explore

Search

July 23, 2025 10:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत ,ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान,गांव में दहशत का माहौल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायगढ़ : जिले के छाल रेंज के औरानारा जंगल में हाथी के हमले से एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। बुजुर्ग जंगल मे तेंदूपत्ता का बंडल बांधने के लिए जंगली रस्सी लेने गया था। हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत की जानकारी से गांव में दहशत का माहौल निर्मित है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह तेंदुपत्ता तोडने जंगल गए भलमुडी निवासी सुबरन राठिया पिता बुद्धुराम राठिया का छाल वन परिक्षेत्र के आरएफ 519 औरानारा में जंगली हाथी से सामना हो गया। इसके बाद जंगली हाथी ने अपने भारी भरकम पैरो से कुचलकर बुजुर्ग ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकी गांव के ग्रामीण को उस वक्त लगी जब बुधवार की सुबह से निकले सुबरन के रात तक वापस घर नही लौटने पर गांव के ग्रामीण गुरूवार की सुबह उसे ढंूढने जंगल की तरफ गए जहां उसकी लाश मिली। जबकि स्वजनो का कहना है कि वह जंगली रस्सी लेने जंगल गया था तब यह घटना घटित हुआ है। फिलहाल इस हादसे के बाद गांव के ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

धरमजयगढ़ में हाथी कोरबा से आ रहे हैं। कोरबा जिला छाल से सटा हैं। यहां घना जंगल भी है। विभाग के रिकार्ड में धरमजयगढ़ एवं छाल रेंज में जंगली हाथियों ने आठ किसानों की धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। इसका आकलन किया जा रहा है ।

धरमजयगढ में अलग-अलग दल में 127 हाथी

जिले में दो वन मंडल है जिसमें धरमजयगढ़ और रायगढ़ है। दोनो वन मंडल के कई इलाके ऐसे भी है जहां हाथी अपने अपने अलग अलग झुंड में विचरण करते है। उनमें सबसे अधिक धरमजयगढ़ रेंज में ही है। जिसमें अकेले धरमजयगढ़ वन मंडल में ही 127 हाथी के विचरण करने से यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वहीं वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कई बार वे कैद भी हो रहे है। तस्वीर नदी तालाब झील में अठखेलियां करते हुए मनमोहक नजर आती है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment