भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देशभर में राजनीतिक दलों के साथ संवाद और सहयोग बढ़ाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। इस पहल के तहत विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर कुल 4,719 बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें 28,000 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
बैठकों का आयोजन तीन स्तरों पर किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) स्तर पर 40 बैठकें, जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) स्तर पर 800 बैठकें और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) स्तर पर सर्वाधिक 3,879 बैठकें संपन्न हुईं।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए विभिन्न लंबित मुद्दों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951 के साथ-साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 और चुनाव संचालन नियम, 1961 के कानूनी ढांचे के तहत समाधान प्रदान करना था।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं डॉ. विवेक जोशी के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान को 4 और 5 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में दिए गए निर्देशों के अनुरूप पूरा किया गया।
चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से इन बैठकों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। ऐसे किसी भी मुद्दे, जिसका समाधान मौजूदा नियमों के तहत संभव नहीं है, पर आयोग विशेष रूप से विचार करेगा।
विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है। दलों के प्रतिनिधियों ने इसे भारत की चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं समावेशी बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
अधिक जानकारी के लिए ईसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज [https://x.com/ECISVEEP](https://x.com/ECISVEEP) पर विजिट किया जा सकता है।
