जशपुर कल्याण आश्रम, रांची का नया कार्यालय, वृंदावन कॉलोनी, पिथोरिया रोड, चिरौंदी, रांचीका प्रवेश पूजन 20 अप्रैल को संपन्न हुआ।प्रांत अध्यक्ष प्रो सुखी उरांव, उपाध्यक्ष श्री सुदन मुंडा, RSS के क्षेत्र संघचालक मा.देव व्रत पाहन,अ भा पूर्व उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह ने पूजा विधि संपन्न कराया, इस अवसर पर अ भा सह संगठन मंत्री भगवान सहाय एवं रमेश बाबू, प्रांत प्रचारक श्री गोपाल जी, महानगर संघचालक श्री पवन मंत्री, विभाग संघचालक विवेक भसीन , नगरीय कार्य प्रमुख विजय केशरी, संगठन मंत्री देव नंदन जी, सेविका समिति की जिज्ञासा ओझा, शिक्षा प्रमुख सुभाष दुबे, हितरक्षा प्रमुख श्री संदीप उरांव एवं तुलसी गुप्ता कार्यालय कार्यकर्ता रणधीर जी, बिरेंद्र जी, सुनील कुमार सिंह, नरेश मुंडा, मंगल मुंडा, गोपाल ,क्षेत्र महिला प्रमुख सुलेखा कुमारी, प्रांत महिला प्रमुख ललिता उरांव, नगर समिति की प्रतिभा अग्रवाल, श्रीमति गुप्ता एवं अन्य बहनों ने भाग लिया ।गौ माता की पूजा कर गृह प्रवेश की विधि पूरी हुई ।हरेंद्र सिन्हा, क्षेत्र के नगरीय कार्य प्रमुख ने भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कराया एवं उन्ही की व्यवस्था में यह गृह प्रवेश पूजन पूर्ण हुआ। कुल 4 करोड़ की लागत से इस कार्यालय का निर्माण किया गया है । इस कार्यालय का भूमि पूजन जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद, अ भा अध्यक्ष जगदेव राम उरांव , उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री सोमैया जुलु के सामूहिक करकमलों से 2008 में हुआ था ।
