Fake Birth-Death Certificate Scam, Police Investigate
अंबिकापुर में फर्जी दस्तावेज बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नगर निगम के पंजीयक (जन्म-मृत्यु) अवधेश कुमार पाण्डेय ने अज्ञात च्वाइस सेंटरों के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि ये सेंटर अवैध तरीके से फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे, वह भी नकली हस्ताक्षरों के जरिए। इस घोटाले ने नगर निगम की छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है।
गुप्त सूचना से हुआ खुलासा
नगर निगम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ च्वाइस सेंटर अवैध रूप से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बेच रहे हैं। शक के आधार पर जब दो प्रमाण पत्रों की जांच की गई, तो मामला खुलकर सामने आ गया। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पता चला कि ये प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी थे। जब निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापन किया गया, तो पाया गया कि ये दस्तावेज कभी जारी ही नहीं हुए थे।
डिजिटल धोखाधड़ी: नकली हस्ताक्षरों का इस्तेमाल
जांच में यह भी पता चला कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों पर नगर निगम के पंजीयक के हस्ताक्षरों की डिजिटल नकल की गई थी। यानी यह केवल साधारण धोखाधड़ी नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साइबर अपराध था। इस घटना ने सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा
नगर निगम के पंजीयक अवधेश कुमार पाण्डेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात च्वाइस सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
