Explore

Search

July 23, 2025 3:59 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फर्जी पत्रकारों का वसूली गैंग पकड़ाया ,ईमानदार IAS अमित कटारिया के नाम से करते थे उगाही

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कबीरधाम। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया के नाम से स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ कर्मचारियों से वसूली करने वाले गैंग का कवर्धा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में तीन फर्जी पत्रकारों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव के कथित पीए को गिरफ्तार किया गया है. कबीरधाम पुलिस ने मामले में जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनमें स्वास्थ्य विभाग के सचिव के कथित पीए और वॉयस चेंजर एप का उपयोग करके महिला की आवाज में फोन करने वाले प्राइवेट आई टेक्नीशियन अमन बिसारिया के अलावा टाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल का संचालक रियाज अत्तारी, 24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार फिरोज खान और पोर्टल संचालक अजय जांगड़े शामिल हैं. बता दें कि 18 मार्च को कवर्धा थाना में प्रार्थी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक मदन सिंह पुरले और पोंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी प्रभात गुप्ता की शिकायत पर अमन बिसारिया, रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े के खिलाफ धारा 319(2), 308(2), 61(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. शिकायतकर्ता मदन सिंह पुरले ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें वित्तीय अनियमितता की खबर प्रकाशित करने की धमकी दी और इसके बदले उनका निलंबन, सेवा समाप्ति एवं ट्रांसफर कराने की कोशिश की. दबाव में आकर आरोपियों ने प्रार्थी से कुल 10,000 रुपए की अवैध वसूली की. वहीं प्रार्थी प्रभात गुप्ता ने बताया कि फर्जी पत्रकारों ने उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी, आरटीआई द्वारा दबाव बनाते हुए निलंबन की धमकी देकर 32,000 रुपए की अवैध वसूली की. पुलिस जांच में सामने आया कि अमन बिसारिया ने प्रार्थी को सबसे पहले कॉल कर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया तक मामले को भेजने और कार्रवाई की धमकी दी. उसके बाद रियाज अत्तारी ने 10,000 रुपए की मांग की, जिससे दबाव में आकर प्रार्थी ने पैसे दे दिए. इसके बाद रियाज अत्तारी ने प्रार्थी से कहा कि अब उसे फिरोज खान और अजय जांगड़े को भी सेट करना होगा, अन्यथा वे भी उसके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित करेंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment