Explore

Search

July 23, 2025 11:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मौत की घाटी में भीषण हादसा:अनियंत्रित ट्रक ऑटो पर पलटा, 7 की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Tragedy in the Valley of Death: Uncontrolled Truck Overturns on Auto, 7 Killed

रीवा, 5 जून 2025
मध्यप्रदेश के रीवा जिले की ‘मौत की घाटी’ कहे जाने वाली सोहागी घाटी एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी। गुरुवार दोपहर NH-30 पर एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया, जिससे मौके पर ही 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

यह हादसा सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुआ जब एक ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था और उसी रास्ते से प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु ऑटो से मऊगंज के नईगढ़ी जा रहे थे। बताया गया कि ट्रक तेज़ रफ्तार में था और घाटी की ढलान पर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे वह सीधा ऑटो पर पलट गया।

ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी नईगढ़ी (जिला मऊगंज) के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया:
“अब तक 7 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। घायलों और मृतकों की पहचान की जा रही है। प्राथमिकता घायलों को इलाज दिलाने की है। हादसे की वजह और जिम्मेदारी की जांच की जा रही है।”

घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है। मृतकों के गांव नईगढ़ी में कोहराम मच गया है। परिजनों की चीखें हर किसी की आंखें नम कर रही हैं।

‘मौत की घाटी’ कब रुकेगा यह सिलसिला?

गौरतलब है कि सोहागी घाटी में आए दिन ऐसे हादसे होते रहे हैं। खतरनाक मोड़, तेज़ रफ्तार भारी वाहन और सड़क सुरक्षा के उपायों की कमी ने इस घाटी को जानलेवा बना दिया है। स्थानीय नागरिक लंबे समय से यहां पर स्पीड कंट्रोल, बैरिकेडिंग, और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।

यह हादसा फिर एक बार सवाल उठाता है—कब तक मासूम जानें यूं ही जाती रहेंगी, और कब तक लापरवाही इस घाटी को मौत का रास्ता बनाए रखेगी?

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment