Explore

Search

July 23, 2025 11:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र की आर्थिक नीतियों को सराहा, कहा- पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का वादा भी होगा पूरा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) ने इतिहास रच दिया है. भारत जपान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है. नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी दी. नीति आयोग ने बताया कि जापान को पछाड़ते हुए भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत की जीडीपी 4 लाख करोड़ डॉलर (4 ट्रिलियन डॉलर) को पार कर गई है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की सराहना की. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 2004 में यूपीए के कांग्रेस नेतृत्व की सरकार थी, 2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस की सरकार रही है. इन 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 10 वें पायदान पर ही बनी रही, एक ही पायदान की बढ़ोतरी नहीं हुई. लेकिन साल 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनी और 2024 तक ही हम 10 वें नबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नबर के अर्थव्यवस्था बन गए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल कहा था कि उनके तीसरे टर्म में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगी. 1 साल के भीतर ही जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं. मंत्री चौधरी ने कहा कि निश्चित ही पीएम मोदी ने जो वादा किया है, वह जल्द पूरा होगा. उनके तीसरे कार्यकाल में भारत अनिवार्य रूप से तीसरा बड़ा अर्थव्यवस्था बनेगा. भारत की आर्थिक यात्रा नित नई ऊंचाइयों को पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राप्त कर रही है. 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से विश्व पटल पर भारत का सितारा चमकता जाएगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment