Explore

Search

December 6, 2025 9:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

दीपका कोयला खदान में मिट्‌टी धसने से कोयला निकाल रहे पाचं लोग दबे इलाके में हड़कंप

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में मिट्‌टी धसकने से कोयला निकाल रहे पाचं लोग दबने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि दो लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव की है. बताया जा रहा कि बम्हनी कोना के रहने वाले पांच लोग साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे, जहां अचानक मिट्‌टी धसकसने से पांच लोग दब गए. इसमें से अमित सरूता 17 वर्ष बाल-बाल बचे. वहीं लक्ष्मण मरकाम काे कमर में चोट आई है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया है. अभी भी तीन ग्रामीण खदान में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने में ग्रामीण और पुलिस की टीम जुटी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के अलावा खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. दबे लोगों को निकालने रेस्क्यू जारी है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment