Explore

Search

December 6, 2025 6:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, पांच ट्रेनें 16 से 20 जून तक रद्द – जानिए पूरी डिटेल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन यात्रियों को इस जून महीने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बेल्लमपल्ली यार्ड में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के तहत प्री-एनआई और एनआई का कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते 16 से 20 जून के बीच पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस और चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह काम जरूरी है ताकि भविष्य में ट्रेनों की आवाजाही बेहतर हो सके। काम के बाद गाड़ियों के परिचालन में तेजी आएगी और यात्रियों को और सुविधा होगी। रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (03253): 16 और 18 जून को पटना से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द

चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस (07255): 18 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द

चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस (07256): 20 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द

चर्लपल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07005): 16 जून को चर्लपल्ली से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द

रक्सौल-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (07006): 19 जून को रक्सौल से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन तारीखों में न बनाएं और वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। रेलवे का कहना है कि यह काम बेल्लमपल्ली यार्ड के बीच बल्लारशाह और काजीपेट सेक्शन में किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यात्रियों को और अधिक सुगम यात्रा का अनुभव होगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment