Explore

Search

July 25, 2025 6:01 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

*पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह का धुआंधार प्रचार जारी,रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह के पक्ष में वोट करने कर रहे है अपील*

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

कांसाबेल । जशपुर जिले में मौसम गर्मी के साथ सियासी पारा भी उफान पर लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दल व उनके नेता खूब पसीना बहा रहे है ,पूर्व प्रोटेम स्पीकर,पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह पत्थलगांव विधानसभा के विभिन्न गांव_गांव दौरा कर लोगो से जनसंपर्क कर जनसभा कर रहे और इसी क्रम में लगातार मुख्यमंत्री गृह ग्राम बगिया झालेरबहार, रजौटी , जुमईकेला , छेराघोगरा, केनाडांड पत्थलगांव विधानसभा के अंतिम छोर बैगाअम्बा समेत दर्जनों गांवों जनसंपर्क किया । और श्री सिंह सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पांच न्याय व पांच गारंटी को विस्तार से बताते कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही गरीब परिवार के महिला को सालाना 1.00 लाख रुपए मिलेंगे , किसानों का फसल उचित दाम मिलेगा ,किसानों का कर्ज माफ होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा इसके साथ_साथ संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट करने और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे है ।इस अवसर पर ब्लॉक चुनाव संचालन प्रभारी मार्सेल एक्का, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव ,जिला सचिव हंसराज अग्रवाल ,मयंक शर्मा ,रज्जू भाटिया समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment