Explore

Search

July 25, 2025 6:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

खाद की मांग को लेकर पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता कृषि विस्तार अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ….खाद की जल्द पर्याप्त आपूर्ति की रखी मांग…..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छुरिया  10/072025

इस वर्ष सेवा सहकारी समिति में खाद की भारी मात्रा में कमी से किसान परेशान है। क्षेत्र के किसानों ने खाद की समस्या को लेकर पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुप्ता से समस्या को अवगत कराया। जिस पर विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने क्षेत्र के किसानों एवं युवा कांग्रेसियों के साथ स्थानीय कृषि विस्तार अधिकारी को इस संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपकर सेवा सहकारी समितियो में शीघ्र ही सभी प्रकार के खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग रखी।

युवा कांग्रेस खुज्जी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। यहां का मूल निवासी कृषक है, एवं कृषिकों का मुख्य कार्य कृषि है। खेती किसानी पर ही जीवन निर्भर रहता है। हर वर्ष समय से पूर्व खाद उपलब्ध हो जाता था। लेकिन इस वर्ष यह देखने को आ रहा है कि कृषि कार्य प्रारंभ हो चुका है, धान बोवाई हो चुका है, रोपा लगाने का भी काम शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक सोसाइटी में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया, कंपोस्ट सहित विभिन्न खाद उपलब्ध नहीं है।

जिससे किसानों में राज्य सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस नेता राजीव गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार का रवैया है वह पूर्णतः किसान विरोधी है। अभी तक सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं हो पाना इस बात को दर्शाता है कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है। जबकि निजी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है तथा प्रदेश में खाद की कालाबाजारी चल रही है।

प्रदेश के भाजपा नेता व्यापारी हैं, जो सरकार से मिली भगत करके कालाबाजारी कर खाद की कमी में आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं और रुपए कमाने में लगे हुए हैं। ज्ञापन सौंपते समय अनिल बाघमारे गोपालपुर, रामगुलाम पुरामटोला, विनोद मंडावी नादियाखुर्द, चेतेश्वर पुजेरी पुरामटोला, हेमंत यादव बिसाहूटोला, तुलेश्वर निषाद बागनदी, डोमेश्वर कंवर बागनदी, प्रकाश मोटघरे किरगाहाटोला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भाई एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Udalak
Author: Udalak

Leave a Comment