Explore

Search

August 5, 2025 1:26 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बाबा भगवान राम ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी बाबा भगवान राम ट्रस्ट जशपुर का 65 वाँ स्थापना दिवस 30 जनवरी गुरुवार को ट्रस्ट के मुख्यालय ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में सोल्लास मनाया गया इस पुनीत अवसर पर ट्रस्ट के उद्देश्यों के अनुरूप एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया एवं जरूरतमंद वृद्ध जनों के बीच कंबल साड़ियां एवं बालिकाओं के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शासकीय पूर्व

माध्यमिक विद्यालय खरसोता विकासखंड मानोरा जिला जशपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया इस शिविर में कुल 701 मरीजों की चिकित्सा की गई जिसमें नेत्र संबंधित 471 मरीजों को नेत्र परीक्षण कर 442 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मे वितरित किया गया वहीं अन्य रोगों के तीन 230 मरीज के जांच उपरांत उन्हें दवाएं प्रदान की गयी शिविर में 25 मोतियाबिंद के भी मरीज पाए गए वहीं लगभग 28 मरीज का रक्त परीक्षण भी किया गया शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर विधिवत पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़ कर किया गया मरीज का नेत्र परीक्षण टी पी कुशवाहा एवं श्रीमती सविता नंदे जी द्वारा किया गया वहीं अन्य रोगों के लिए जशपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आर के सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर में जरूरतमंद लोगों एवं बालिकाओं के बीच कंबल साड़ी एवं वस्त्र वितरण भी किया गया सिविल को सफल बनाने में प्रवीण कुमार सिन्हा,कमल दुबे ,तरुण कुमार पटेल ,ओहदार जी एवं सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के कृष्ण कुमार गुप्ता मुन्ना ,गौरी सारंगी ,उदय गुप्ता मोहन गोप के साथ गम्हरिया आश्रम के प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव ,सत्येंद्र सिंह ,वेद प्रकाश तिवारी ,शंकर यादव एवं सोगड़ा आश्रम के अनुराग सिंह ,शंभू अग्रवाल एवं संघर्ष साय का विशेष योगदान रहा ।सायंकाल में ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय का दीपों से श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना आरती कर राष्ट्र एवं जनकल्याण हेतु कामना की गयी।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment