फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है। हर किसी को अलग-अलग जॉनर की फिल्में देखना पसंद है। कई लोगों को कॉमेडी तो कई को रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है। वहीं, एक्शन फिल्मों के शौकीन तो आपको गली गली में मिल जाएंगे। इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक एक्शन मूवी धमाल मचा रही हैं। वहीं, इस साल दर्शकों की कई एक्शन फिल्मों पर नजर बनी हुई है। बीते साल ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर 2’ और एनिमल जैसी फिल्मों ने खूब धमाल मचाया था। इस साल ‘फाइटर’, ‘योद्धा’ जैसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, अब दर्शकों को हिंदी और साउथ की आगामी एक्शन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। इनमें ‘स्काई फोर्स’, ‘पुष्पा 2’ और ‘देवरा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। तो आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं….

देवरा
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। ‘देवरा’ जूनियर एनटीआर के करियर की 30वीं फिल्म होने जा रही है। इस मूवी का डायरेक्शन कोराटाला शिवा कर रहे हैं। इस मूवी से बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, इस फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब हैं।
Trending Videos

सिंघम अगेन
इस साल रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज को तैयार हो रही है। इस फिल्म में एक बार फिर रोहित ने करीब एक दर्जन नामचीन सितारे जमा कर लिए हैं। अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।अजय देवगन की इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी खास किरदारों में दिखाई देंगे।

पुष्पा 2: द रूल
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी पाने के लिए फैंस काफी उतावले रहते हैं। इस एक्शन मूवी का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कल्कि 2898 एडी
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। कलाकारों की टोली में प्रभास के साथ कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
