झालावाड़ जिले में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आई है। गंगधार पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को एक पिता ने अपने नाबालिग लड़की के साथ थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया है।

थानाधिकारी के अनुसार गंंगधार निवासी परवेज, उसका साथी फरदीन, विकास व एक नाबालिग युवक द्वारा की नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर घर से उठा ले गए। लड़की ने चार लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लड़की ने रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले उसकी एक लड़के (17) से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन पहले वह नदी किनारे घूमने गई थी। उस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था जिससे वह बार बार ब्लैकमेल करता था।
जिसके बाग परवेज सहित उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर मुख्य आरोपी परवेज समेत उसके साथी फरदीन, विकास एवं एक नाबालिग को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
