आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की है।
केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज बढ़ोतरी करने का एलान कर दिया है। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, हालांकि पेट्रोल डीजल का मूल्य नहीं बढ़ाया गया है एक्साइज ड्यूटी पेट्रोलियम कम्पनी वहन करेगी।
सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि उज्जवला गैस सिलेंडर पर भी लागू होगी। पहले दिल्ली में उज्जवला गैस सिलेंडर 503 रुपये में मिला करते थे, जो अब 50 रु बढ़कर 553 रुपये में मिलेंगे। वहीं आम एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 803 रुपये की जगह 50 रु बढ़कर 853 रुपये हो गए हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ में भी घरेलु सिलिंडर के दाम 874 से बढ़कर 924 रु हो जायेंगे।
