Explore

Search

July 23, 2025 5:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

राज्यपाल रमेन डेका का जशपुर दौरा: जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक, समाग्रियों का वितरण, टी.बी. मरीजों का सम्मान और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर,राज्यपाल रमेन डेका ने अपने जशपुर दौरे के दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर चल रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्यपाल ने सबसे पहले विभिन्न विभागों के तहत 35 हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया और टी.बी. मरीजों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती चंपावती डेका की स्मृति में कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया और जिले में जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समाग्रियों का वितरण और टी.बी. मरीजों के सम्मान में कार्यक्रम
राज्यपाल ने मछली पालन, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हितग्राहियों को जाल, आईस बॉक्स, ट्रायसाइकिल, श्रवण यंत्र और ब्रेल किट जैसे उपकरण वितरित किए। इसके अलावा, उन्होंने जशपुर जिले के दो टी.बी. मरीज सेवा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और छह टी.बी. मरीजों को खाद्य बास्केट वितरित किए।

वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
राज्यपाल ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत स्वर्गीय माता श्रीमती चंपावती डेका की स्मृति में कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर उन्होंने पेड़ लगाने के महत्व पर जोर देते हुए जिलेभर में जनजागृति अभियान चलाने की बात की ताकि नागरिकों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

जल संरक्षण और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान
राज्यपाल ने जल संरक्षण के कार्यों की सराहना की और जनजातीय समुदायों द्वारा अपनाए गए पारंपरिक जल संरक्षण उपायों को पुनः लागू करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने अधिकारियों से जल स्त्रोतों की सफाई करने और इस दिशा में जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए जनजागृति अभियान चलाने की बात की।

सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति की दिशा में प्रयास
राज्यपाल ने सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की और अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने का आह्वान किया और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

स्वसहायता समूहों और उनके नवाचारों को बढ़ावा देने की बात
राज्यपाल ने स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और अधिकारियों को उनके नवाचारों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ हो रहा है।

अधिकारियों की समीक्षा बैठक
बैठक के दौरान राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सभी विभागों के कार्यों का प्रजेंटेशन लिया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जलसंरक्षण एवं संवर्धन कार्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमें नदी, नालों और तलाबों को पुनर्जीवित करने के लिए जनसहयोग से चलाए जा रहे अभियान की सराहना की गई। साथ ही, अधिकारियों को जल स्त्रोतों की सफाई और जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

सम्मान और समापन
बैठक के समापन पर राज्यपाल श्री रमेन डेका को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र, शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्यपाल के इस दौरे ने जशपुर जिले में सामाजिक, पर्यावरण और विकास कार्यों की दिशा को और मजबूत किया।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment