Gorakhpur News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विभूतियों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर Updated Thu, 21 Dec 2023 12:52 AM IST

गोरखपुर विश्वविद्यालय में युवा चेतना समिति द्वारा आयोजित स्वर्णपदक समारोह में सम्मानित लोगो के
– युवा चेतना समिति का 23वां स्वर्ण पदक सम्मान समारोह आयोजित
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। युवा चेतना समिति का 23वां स्वर्ण पदक सम्मान समारोह बुधवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सम्मानित किया।
राज्यपाल ने कहा कि आज भारत विश्व का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हमें अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित करने के लिए युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाना चाहिए। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने युवा चेतना समिति के कार्यों की सराहना की। इस दौरान पूर्वांचल के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रो. रामचंद्र तिवारी की पुस्तक का विमोचन भी हुआ।
युवा चेतना समिति की अध्यक्ष मांधाता सिंह ने स्वर्ण पदक सम्मान समारोह की जानकारी दी। राज्यपाल का सम्मान ऐश्प्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक अतुल सराफ एवं प्रो. विनीता पाठक ने किया। संचालन डॉ. भगवान सिंह और विनोद प्रकाश पांडेय ने आभार ज्ञापन डॉ. एपी गुप्ता ने किया। इस मौके पर जेपी श्रीवास्तव, प्रो. निखिल कांत शुक्ला, रीना त्रिपाठी, संजयन त्रिपाठी, रामपाल सिंह, शोभित मोहन दास के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
पत्रकारिता का शिखर सम्मान-सुजीत पांडेय, डॉ. विट्ठल दास मोदी सम्मान-डॉ. पीएम बेरी , डॉ. कमलेश श्रीवास्तव सम्मान -वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. कृष्णा डोगरा, श्रमवीर सम्मान-प्रेमप्रकाश मोदी, कर्मवीर सम्मान-प्रवीण मोदी, संगीत का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पंडित नरेंद्र दत्त शर्मा, पर्यावरण संरक्षण सम्मान-प्रो. डीके सिंह, नाट्य कला सम्मान-वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृता सरकारी, विधि व्यवसाय सम्मान-हरि प्रकाश मिश्र, साहित्य शिखर सम्मान- वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वेद प्रकाश पांडेय
